11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाट परिसर से हटायी गयीं झोपड़ियां

साहिबगंज : गोड़ाबाड़ी हाट में नगर पर्षद द्वारा डेली मार्केट बनाने के निर्णय के बाद सोमवार से जेसीबी से हटिया परिसर में बना अस्थायी झुग्गी-झोपड़ी को हटाने का कार्य प्रारंभ किया गया है. मालूम हो कि शहर को जाम से निबटने के लिये एनएच 80 व अन्य सड़कों के किनारे लगी दुकानों काे हटा कर […]

साहिबगंज : गोड़ाबाड़ी हाट में नगर पर्षद द्वारा डेली मार्केट बनाने के निर्णय के बाद सोमवार से जेसीबी से हटिया परिसर में बना अस्थायी झुग्गी-झोपड़ी को हटाने का कार्य प्रारंभ किया गया है. मालूम हो कि शहर को जाम से निबटने के लिये एनएच 80 व अन्य सड़कों के किनारे लगी दुकानों काे हटा कर हटिया परिसर में डेली मार्केट का निर्माण कराने के लिये निविदा निकाली गयी थी.

चूंकि निविदा पहले ही निकाली गयी थी और काम भी पहले ही शुरू होना था लेकिन त्योहारों की भीड़ के चलते सभी त्योहारों के गुजरने के बाद डेली मार्केट निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बताते चले कि मार्केट में सब्जी बाजार, मछली बाजार व अन्य रोजाना इस्तेमाल में जाये जाने वाले दुकानों को बसाया जायेगा.

इस संबंध में नगर पर्षद सीटी मैनेजर अमर लकड़ा ने बताया कि हाट परिसर को सुसज्जित तरीके से बनाया जायेगा. खाली पड़े स्थानों पर रोड किनारे वाले दुकानदारों को हाट परिसर में 160 दुकानें दी जायेगी. सब्जी मंडी, मछली मार्केट, मीट मार्केट व अन्य दुकानें अलग-अलग होंगीं. जो दिखने में सुंदर लगे. उन्होंने दुकानदारों से अपील किया है कि इस कार्य में सहयोग करें. देर शाम तक कुछ दुकानदार अपने से दुकान हटा रहे थे. कल भी हटाने की प्रक्रिया चलेगी.

हाट परिसर से अपनी-अपनी झोपड़ियां हटाते लोग व सरकारी जमीन पर बनी दुकान को हटाता जेसीबी मशीन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें