11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई बैंकों के एटीएम फेल, ग्राहक परेशान

नोटबंदी. बैंक व एटीएम खुलने से पहले ही रविवार को लग गयी ग्राहकों की लंबी कतार आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक के पांचवे दिन रविवार को पुराने नोट जमा करने व बदलने के लिए बैंक के खुलने से पहले ही लंबी कतार लग गयी. एसबीआइ को छोड़कर कई बैंकों में सिर्फ जमा लिये जाने से ग्राहकों को […]

नोटबंदी. बैंक व एटीएम खुलने से पहले ही रविवार को लग गयी ग्राहकों की लंबी कतार

आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक के पांचवे दिन रविवार को पुराने नोट जमा करने व बदलने के लिए बैंक के खुलने से पहले ही लंबी कतार लग गयी. एसबीआइ को छोड़कर कई बैंकों में सिर्फ जमा लिये जाने से ग्राहकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं एटीएम में दो सौ मीटर लंबी कतारें देखी गयी. कई जगह पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
साहिबगंज : नोटबंदी के चौथे दिन रविवार को बैंक व एटीएम खुलने से पहले ही ग्राहकों की लंबी कतारें लग गयी थी. शहर के 11 एटीएम में से सिर्फ सात एटीएम से ही पैैसे की निकासी हो पायी है. वहीं कई बैंकों में नकदी संकट होने के कारण सिर्फ जमा ही लिया गया. चौक बाजार व कॉलेज परिसर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के समक्ष ग्राहकों की भीड़ सुबह नौ बजे से ही जुटी थी.
हर बैंक में अफरा-तफरी का आलम देखा गया. ग्राहकों के भीड़ के कारण बैंककर्मियों को भी प्रवेश करने में परेशानी हुई. बैंक खुलने से पहले यहां जुटे ग्राहक परेशान व उतावले थे. जितनी मुंह उतनी बातें. इधर ग्राहकों की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते जिला प्रशासन विधि व्यवस्था को बहाल रखने के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखा था.
बाजार पर दिख रहा असर, कारोबार प्रभावित: नोटबंदी के चौथे दिन भी बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. इसका प्रभाव हर वर्ग के व्यापारियों पर नजर आया. पैसे रहने के बावजूद लोगों को होटलों में भोजन नहीं मिल पा रहा था. दुकानदार भी खुले पैसे होने के बाद भी ग्राहकों को सामान उपलब्ध करा रहे थे. अचानका जारी हुए आदेश के कारण आमजन परेशान नजर आये.
शहर के 11 एटीएम में से सिर्फ सात एटीएम से ही पैैसे की हो सकी निकासी
बैंक की मुख्य शाखा में लगी लंबी लाइन व बैंक गेट पर उमड़ी भीड़.
छह घंटे इंतजार के बाद हो पाया लेन-देन
सुबह नौ बजे से ग्राहकों को छह घंटे लाइन में खड़ा रहने के बाद ही लेन-देन हो पाया है. एसबीआइ मेन ब्रांच के बाहर ग्राहकों की लंबी कतार लगी थी. रुपये नहीं होने की वहज से एटीएम देापहर 12 बजे तक बंद था. शटर खुला तो एक महिला ग्राहक अंदर दाखिल हुई. उधर शहर के सिर्फ एसबीआइ व पंजाब नेशनल बैंक का ही एटीएम खुला था. अन्य बैंकों को एटीएम में तकनीकी गड़बड़ी व रुपये नहीं होने का नोटिस चस्पा कर दिया गया था.
जमा-निकासी के अलावा ठप रहा अन्य कारोबार
साहिबगंज के भारतीय स्टेट बैंक के चौक बाजार व कॉलेज कैंपस, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बडौदा, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, बंधन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैक, ग्रामीण बैंक सहित सभी बैंकों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
नहीं पहुंची 500 के नोट की खेप
लीड बैंक मैनेजर मोहन लाल शुक्ला ने बैंकरों को किसी प्रकार की असुविधा से इनकार किया है. बताया कि नये 500 रुपये के नोट की खेप साहिबगंज नहीं पहुंची है. ग्राहकों को बैंक में सिर्फ दो हजार व एक सौ के नोट दिये जा रहे हैं. एटीएम में सिर्फ 100 रुपये के नोट ही मिल रहे हैं. नये नोट डालने के लिए री-एसेसमेंट करने में अभी दो से तीन सप्ताह का वक्त और लगेगा.
दो रुपये में ग्राहक खरीद रहे फॉर्म
बैंकों के खुलते ही विशेष कर 1000 व 500 के नोट बदलने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो जाती है. लोग अब सुबह उठ कर सबसे पहले बैंक व एटीएम के तरफ ही भागते दिखते हैं. शुरू में पहले तो बैंक के नोट बदलने के लिए फार्म नहीं मिलने पर आसपास की दुकानों से ग्राहकों को फार्म खरीदना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें