साहिबगंज : आगामी 15 नवंबर को गंगा पुल का फाइनल टेंडर खुलेगा. यह बातें गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के प्रतिनिधि सह भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य अमित सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुये कही. उन्हाेंने कहा कि मंगलवार को सांसद निशिकांत दुबे केंद्रीय जहाज रानी व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की.
उन्हाेंने आश्वासन दिया कि 15 नवंबर को गंगा साहिबगंज मनिहारी के बीच 1950 करोड़ की लागत से बनने वाले गंगा पुल के फाइनल टेंडर खोला जायेगा. जबकि पीरपैंती से हंसडीहा तक 133 एनएच फोर लाइन सड़क का भी टेंडर फाइनल होगा. टेंडर होने की घोषणा पर साहिबगंज शहरवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद निशिकांत दुबे को बधाई दी है.