13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

68 विद्यालयों को विलय करने को मिली स्वीकृति

निर्णय बच्चों की कम उपस्थिति व दो विद्यालयों की दूरी मामले में शिक्षा समिति का निर्णय साहिबगंज : विकास भवन सभागार में जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. जिसमें स्थानीय सांसद, विधायक व विधायक प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में उन सभी विद्यालयों के विलय पर […]

निर्णय बच्चों की कम उपस्थिति व दो विद्यालयों की दूरी मामले में शिक्षा समिति का निर्णय

साहिबगंज : विकास भवन सभागार में जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. जिसमें स्थानीय सांसद, विधायक व विधायक प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में उन सभी विद्यालयों के विलय पर चर्चा हुई. जिसमें बच्चों की उपस्थिति कम है या दो विद्यालयों के बीच की दूरी कम है. संबंध में डीएसइ जयगोविंद सिंह ने बताया कि 76 स्कूलों को विलय करने का प्रस्ताव विभाग द्वारा समिति के समक्ष रखा गया था. जिसमें से 68 विद्यालयों के विलय को समिति द्वारा स्वीकृति मिल गयी है. वहीं 2 विद्यालयों के जांचोपरांत विलय करने का अधिकार डीएसइ को सौंपा गया है.
जबकि 6 ऐसे विद्यालय जो पहाड़ों पर पहाड़िया गांव में है. उन्हें विलय नहीं करने का निर्णय लिया गया. बैठक में 89 उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 89 प्रधान शिक्षक, 89 बीए कला शिक्षक, 89 बीएससी साइंस तथा 89 भाषा के पद को स्वीकृति का प्रस्ताव पास किया गया है. इसके बाद इस बैठक में 184 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में 368 पदों को स्वीकृति हेतु प्रस्ताव पारित किये गये हे. इसके अलावे वैसे जहां 1 से वर्ग 5 में 100 बच्चे नामांकित हैं. 22 नव प्राथमिक विद्यालय में 44 यूनिट की स्वीकृति दी गयी.
बैठक में 14 अगस्त 2016 को हुई बैठक में जो मध्य विद्यालय में एक शिक्षक पर 35 बच्चे और प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक पर 40 बच्चे के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गयी. बैठक में समिति के अध्यक्ष डीसी उमेश प्रसाद सिंह, सदस्य सांसद विजय हांसदा, विधायक अनंत ओझा, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, डीइओ सतिशचंद्र सिंकु, डीएसइ जयगोविंद सिंह, एडीपीओ आशीष कुमारर, प्रधान लिपिक राजकिशोर राय व शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित थे.
बैठक करते सांसद, विधायक, डीसी व अन्य.
दो विद्यालयों की जांच के बाद होगा विलय
पहाड़िया गांवों के स्कूल का नहीं
होगा विलय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें