14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी संभालेंगे भोगनाडीह की विधि व्यवस्था : डीसी

साहिबगंज : डीडीसी राजकुमार रविवार को भोगनाडीह में आयोजित आदिवासी समुदाय की दिसोम बैसी की आमसभा की विधि व्यवस्था का कमान संभालेंगे. ये बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि भोगनाडीह में आयोजित होने वाले आदिवासी समागम को लेकर कई स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. मुख्य मार्ग […]

साहिबगंज : डीडीसी राजकुमार रविवार को भोगनाडीह में आयोजित आदिवासी समुदाय की दिसोम बैसी की आमसभा की विधि व्यवस्था का कमान संभालेंगे. ये बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि भोगनाडीह में आयोजित होने वाले आदिवासी समागम को लेकर कई स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं.

मुख्य मार्ग के अलावा गांव व भोगनाडीह मैदान के आसपास कई प्वाइंट बनाकर 13 दंडाधिकारी के अलावा पुलिस बल की तैनाती की गयी है. डीसी व एसपी के संयुक्त आदेश के अनुसार 32 स्थानों पर पुलिस बल व दंडाधिकारी मुस्तैद रहेंगे. कई स्थानों पर बैरिकेट भी की जायेगी. हजारों लाेगों के उमड़ने की संभावना को देखते हुए इसे नियंत्रित करने के लिए प्रशासन चौकस रहेंगे. रविवार को थाना क्षेत्र में शराब की सभी दुकानें बंद रहेगी.

बरहेट में 144 लागू
बरहेट प्रखंड में प्रस्तावित दिशोम वैसी को लेकर शनिवार से एहतियात के तौर पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी एमके वर्णवाल ने आदेश निर्गत कर दिया है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये हुए है. ताकि दिशोम बैसी कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो सके.
अफवाह पर ध्यान नहीं दें : सांसद
भोगनाडीह में रविवार को आदिवासी समाज की आयोजित कार्यक्रम को लेकर सांसद विजय हांसदा ने शनिवार को लोगों को किसी भी गलत प्रकार के अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है. सांसद ने बरहेट प्रखंड के कई गांवों का भ्रमण कर लोगों से शांति बनाएं रखने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें