साहिबगंज : डीडीसी राजकुमार रविवार को भोगनाडीह में आयोजित आदिवासी समुदाय की दिसोम बैसी की आमसभा की विधि व्यवस्था का कमान संभालेंगे. ये बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि भोगनाडीह में आयोजित होने वाले आदिवासी समागम को लेकर कई स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं.
मुख्य मार्ग के अलावा गांव व भोगनाडीह मैदान के आसपास कई प्वाइंट बनाकर 13 दंडाधिकारी के अलावा पुलिस बल की तैनाती की गयी है. डीसी व एसपी के संयुक्त आदेश के अनुसार 32 स्थानों पर पुलिस बल व दंडाधिकारी मुस्तैद रहेंगे. कई स्थानों पर बैरिकेट भी की जायेगी. हजारों लाेगों के उमड़ने की संभावना को देखते हुए इसे नियंत्रित करने के लिए प्रशासन चौकस रहेंगे. रविवार को थाना क्षेत्र में शराब की सभी दुकानें बंद रहेगी.