साहिबगंज : भोगनाडीह में 16 अक्तूबर को होने वाली दिशोम वैसी में आदिवासी परंपरागत हथियार ले जाने पर रोक रहेगी. ये बातें उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कही. डीसी व एसपी की संयुक्त प्रेसवार्ता में जिला प्रशासन ने इस बैठक को लेकर अलर्ट मोड में रहने का संकेत दिया है. डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि तकरीबन बीस दिन पूर्व भोगनाडीह स्थित सिदो कान्हू पार्क में मूर्ति गंदा करने के नाम पर शहीद के वंशज के साथ कुछ असामाजिक तत्वों के साथ झड़प हुई थी. जिसमें जिला प्रशासन ने तत्काल उस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर पांच लोगों को जेल भेजने का काम किया है.
इसके बाद आदिवासी समाज द्वारा मूर्ति शुद्धिकरण कार्यक्रम के तहत 16 अक्तूबर को भोगनाडीह में दिशोम वैसी समाज की आमसभा बुलायी गयी. जिसमें पारंपरिक हथियार के साथ आने का निमंत्रण दिया गया है. जिसके जिला प्रशासन एतिहातन सभी प्रकार के पारंपरिक हथियारों पर प्रतिबंध लगाया दिया है. पूरे सभा को सीसीटीवी कैमरे को निगरानी में रखा जायेगा. रैल, जैप, जिला पुलिस और अतिरिक्त बल की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावे आठ गांवों को प्रोटेक्शन देने की भी पूरी व्यवस्था की गयी है. इस प्रेस काॅन्फ्रेस में डीसी उमेश प्रसाद सिंह, एसपी पी मुरूगन व डीपीआरओ प्रभात शंकर उपस्थित थे.