तालझारी : थाना पुलिस ने मंगलवार को धमधुम पहाड़ गांव के पश्चिम में एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. युवक का सिर पत्थर से कुचला हुआ है. मृतक की पहचान पुसरे पहाड़ गांव के मैसा पहाड़िया का पुत्र चांदु पहाड़िया के रूप में की गयी है.
घटना स्थल पर थाना प्रभारी महादेव सिंह सदल-बल पहुंच कर शव को कब्जा में ले लिया है. मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है. बताया जाता है कि चांदु की किसी ने हत्या कर दी है. हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने से इनकार कर रही है.