10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक नोट एक वोट को बनायें सफल

लोस चुनाव को लेकर भाजपा ने की तैयारी, बोले राजेंद्र साहिबगंज : एक नोट एक वोट कार्यक्रम जो प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाया जा रहा है. उसे सफल बनाये. यह बातें भाजपा प्रदेश कमेटी के संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह ने शनिवार को स्थानीय परिसदन प्रांगण में कार्यकर्ताओं से कही. उन्होंने कहा कि जिले […]

लोस चुनाव को लेकर भाजपा ने की तैयारी, बोले राजेंद्र

साहिबगंज : एक नोट एक वोट कार्यक्रम जो प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाया जा रहा है. उसे सफल बनाये. यह बातें भाजपा प्रदेश कमेटी के संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह ने शनिवार को स्थानीय परिसदन प्रांगण में कार्यकर्ताओं से कही. उन्होंने कहा कि जिले में 756 बूथ है. सभी बूथों पर एक कार्यकर्ता व दो बूथों पर एक पदाधिकारी की नियुक्ति करे. जिसके लिए पांच से सात फरवरी तक सभी मंडलों में बैठक कर निर्णय लें. जबकि 11 से 18 फरवरी तक एक नोट एक वोट कार्यक्रम को सफल बनाये. प्रत्येक कार्यकर्ता को घर-घर जाकर प्रचार करें.

जिलाध्यक्ष उज्जवल मंडल ने कहा कि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति सहित ऐसे कमेटी जिनका गठन नहीं किया गया है. उनका गठन एक सप्ताह के अंदर करें. संगठन को मजबूत बनाकर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने की बात कही. उन्होंने कहा कि पूरे देश मे नमो की लहर है. झारखंड में 10 से 12 सीट में भाजपा की जीत सुनिश्चित है. इसके पूर्व दीनदयाल उपाध्याय व श्यामाप्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें