11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस व आंदोलनकारियों में झड़प एक की मौत, आधा दर्जन घायल

फरक्का : पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम किया था. इस दौरान समझाने गयी पुलिस को आंदोलनकारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. पुलिस व आंदोलनकारियों के बीच हुए झड़प में पुलिस की गोली से एक 26 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही […]

फरक्का : पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम किया था. इस दौरान समझाने गयी पुलिस को आंदोलनकारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. पुलिस व आंदोलनकारियों के बीच हुए झड़प में पुलिस की गोली से एक 26 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मृतक की पहचान फरक्का थाना क्षेत्र के बोलिदा पोखर निवासी भगत शेख (26), पिता छेछलु शेख के रूप में की गयी है.

पुलिस व आंदोलनकारियों में…
उपरोक्त घटना में पुलिस पदाधिकारी सहित आधा दर्जन पुलिस बल को भी गंभीर चोट आयी है. जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से फरक्का थाना क्षेत्र के बनियाग्राम, नयनसुख, महेशपुर, इमाननगर, महादेवनगर आदि गांवों की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी थी. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार की सुबह फरक्का थाना क्षेत्र के जिगरी मोड़ के समीप एनएच 34 मुख्य पथ को जाम कर दिया. लगभग तीन घंटे तक लगे जाम के बाद समझाने गये पुलिस जवानों व ग्रामीणों के बीच नोक-झोंक शुरू हुई. इस दौरान पुलिस को हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ा. ग्रामीण और भी उग्र हो गये और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. बीच-बचाव में पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए आंदोलनकारियों पर छर्री व हवाई फायरिंग भी की.
इस बीच घटना स्थल पर भगदड़ का भी माहौल उत्पन्न हो गया. वहीं आंदोलनकारियों की ओर से पुलिस जवानों पर पथराव, बमबारी व 12 सरकारी वाहन, दो पुलिस जीप व फरक्का बीडीओ के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद जंगीपुर एसडीपीओ पिनाकी दत्त ने काफी संख्या में पुलिस बल के साथ वहां पहुंच कर मामले को संभाला. लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद उग्र भीड़ को घटना स्थल से हटाया जा
सका और उपरोक्त पथ पर परिचालन शुरू हो सका. वहीं पुलिस ने अब तक आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बहरहाल चारों ओर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गयी है. घटना को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है.
फरक्का: बिजली की मांग पर सड़क जाम
समझाने गयी पुलिस पर फूटा आंदोलनकारियों का गुस्सा, पत्थरबाजी
जबावी कार्रवाई में आंदोलनकारियों पर छर्री व हवाई फायरिंग
झड़प में आधा दर्जन पुलिस बल भी हुए जख्मी
आंदोलनकारियों ने सरकारी वाहनों में भी किया तोड़-फोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें