उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के आतापुर पंचायत के खोखरोटोला निवासी बहामुनि हांसदा ने राधानगर थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पति रांगा थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी निवासी सोले हेंब्रम के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है.
आवेदन में उल्लेख किया गया है कि बहामुनि हांसदा की शादी सोले हेंब्रम के साथ 10 वर्ष पूर्व हुई थी. तीन माह पहले बहामुनि के पति सोले हेंब्रम ने दूसरी शादी कर ली है. इसके बाद से दोनों में पारिवारिक संबंध बिगड़ गया और सोले ने बहामुनि को घर से निकाल दिया. इधर, राधानगर थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने कहा है कि मामले को लेकर छानबीन की जा रही है.