साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में सुरक्षा में प्रतिनियुक्त होम गार्ड कपिल देव यादव सिपाही नंबर 5899 की मौत मंगलवार को सुबह लगभग सात बजे हो गयी.
कपिल की अचानक तबीयत खराब होने से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत पिरपैंती के कमल चक्र का निवासी था. मंगलवार को सुबह सात बजे परेड का अभ्यास करने के लिए तैयार हो रहा था. इसी क्रम में उसकी तबीयत खराब हो गयी.
मौत की खबर मिलते ही परिजन पीरपैंती से अस्पताल पहुंचे. मृतक कपिल के शव को देखते ही परिजन फफक-फफक कर रो पड़े. घटना की सूचना मिलते ही सदर बीडीओ संदीप दूबे, सीओ जेसी विनिता केरकट्टा जिला सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिले. उन्हें चार हजार रुपया अंतिम संस्कार करने के लिए दिया. मृतक अपने पीछे चार पुत्र व दो पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं.