11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन-रात राधानगर व राजमहल में होती रही छापेमारी

एमबीआइ ने चार ओवरलोडड ट्रक को किया जब्त छह माह से देवघर आना-जाना था सरगना का खबर है कि राजमहल के इलाके में िछपा बाइक चोर के सरगना का पिछले छह माह से आना जाना था. देवघर पुलिस ने एक बाइक चोर को पकड़ा भी है. जिसे पुलिस अपने साथ साहिबगंज ले आयी है. पुलिस […]

एमबीआइ ने चार ओवरलोडड ट्रक को किया जब्त

छह माह से देवघर आना-जाना था सरगना का
खबर है कि राजमहल के इलाके में िछपा बाइक चोर के सरगना का पिछले छह माह से आना जाना था. देवघर पुलिस ने एक बाइक चोर को पकड़ा भी है. जिसे पुलिस अपने साथ साहिबगंज ले आयी है. पुलिस उसी की निशानदेही पर सरगना तक पहुंचने की कोशिश में है.
मोबाइल लोकेशन टटोल रही पुलिस
देवघर से लाये गये आरोपित की निशानदेही पर सरगना के मोबाइल लोकेशन को पुलिस टटोल रही है. चार थानों की पुलिस इस गिरोह को पकड़ने में जुटी हुई है. उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगेगी.
बरहरवा : थाना क्षेत्र के एनएच80 पर एमबीआइ की टीम ने बुधवार की रात्रि अभियान चलाकर बिना माइनिंग चलान व ओवरलोड चार ट्रकों को जब्त कर बरहरवा थाना को सुपुर्द कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक बरहरवा की ओर से पत्थर लोड कर ट्रक डब्ल्युबी65सी 1405,डब्ल्युबी59ए7637,डब्ल्युबी65सी0988 व डब्ल्युबी65 5223 पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था. इसी दौरान एमबीआइ की टीम ने बुधवार की रात्रि ट्रकों को रोककर कागजातों की जांच की.
सभी ट्रक ओवरलोड पाये गये और माइनिंग चलान भी नहीं था. जिस पर एमबीआइ की टीम ने कार्रवाई करते हुए चारों ट्रकों को जब्त कर बरहरवा थाना को सुपुर्द कर दिया. एमबीआइ की टीम ने बताया कि जब्त सभी ट्रक से खनन विभाग, डीटीओ, सेल टैक्स द्वारा जुर्माना वसूलने के बाद ही छोड़ा जायेगा. टीम ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें