नयी बात . नये आरक्षी अधीक्षक पी मुरुगन के सामने
Advertisement
जिले में चुनौतियां ही चुनौतियां
नयी बात . नये आरक्षी अधीक्षक पी मुरुगन के सामने साहिबगंज : साहिबगंज के नये एसपी पी मुरगुन के लिए सफर थोड़ी चुनौतियों भरी होगी. विभिन्न मामलों में साहिबगंज जिला वर्षों से सुर्खियों में रहा है. लेकिन अब तक इसपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पायी. नये एसपी के रूप में पी मुरुगन से महकमे […]
साहिबगंज : साहिबगंज के नये एसपी पी मुरगुन के लिए सफर थोड़ी चुनौतियों भरी होगी. विभिन्न मामलों में साहिबगंज जिला वर्षों से सुर्खियों में रहा है. लेकिन अब तक इसपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पायी. नये एसपी के रूप में पी मुरुगन से महकमे को उम्मीद बंधी है कि वे साहिबगंज जिले को नयी पहचान दे पायेंगे. कुख्यात पीके उर्फ प्रकाश मंडल की गिरफ्तारी ना होना, जाली पासपोर्ट बनवाने का
आरोपित गणेश कीर्तनियां का अब तक नहीं पकड़ा जाना, एक वर्ष पहले पश्चिम बंगाल में पकड़ा गया पीके का दाहिना हाथ प्रभाकर मंडल को रिमांड पर नहीं लाया जाना, जाली नोट के कारोबार के सरगना तक नहीं पहुंच पाना, राजमहल इलाके में चोरी के सामान को बंगलादेश भेजे जाने के मामले,
प्रतिबंधित लॉटरी का धंधा, सूदखोरी एेसे कई मामले हैं जिसपर साहिबगंज पुलिस प्रशासन के अबतक पसीने छूटते रहे. लेकिन इनपर उपलब्धि नहीं हासिल की जा सकी.
गणेश कीर्तनियां
जाली पासपोर्ट बनवाने के मामले का मुख्य आरोपित गणेश कीर्तनियां को चार साल से पुलिस नहीं पकड़ पायी है. कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि वह मालदा में शरण लिये हुए है लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.
प्रभाकर मंडल
पीके उर्फ प्रकाश मंडल का दाहिना हाथ माना जाने वाला प्रभाकर मंडल एक वर्ष पहले पश्चिम बंगाल की पुलिस ने पकड़ा है. लेकिन आज तक उसे ट्रांजिट रिमांड पर नहीं लाया जा सका है. जबकि यहां की पुलिस ने इसके लिए पश्चिम बंगाल की पुलिस को कॉल भी किया गया है.
सूदखोरी
दियारा इलाके के लोगों की मुफलिसी का फायदा उठाने वाले इलाके के कई सूदखोर ऐसे हैं जो इनके धन से करोड़पति बन गये हैं. कुछ दिन पहले सूदखोरी से जुड़ा लाखों के जेवरात पकड़े गये थे. लेकिन इस व्यवस्था के खिलाफ कभी कड़ी कार्रवाई नहीं की जा सकी.
प्रतिबंधित लाॅटरी
राजमहल, उधवा, राधानगर के इलाके में प्रतिबंधित लॉटरी का धंधा बड़े पैमाने पर हो रहा है. इस धंधे में कई लोग अपना घरबार बेच चुके हैं. लेकिन इसपर अंकुश नहीं लगाया जा सका.
जाली नोट
बंगलादेश से भारी मात्रा में जाली नोट इस इलाके में भेजा जाता है. समय समय पर पकड़े भी गये हैं. खबर है कि राधा नगर इलाके की एक महिला इस धंधे में अपनी पैठ इस कदर बनाये हुए है कि उसतक पहुंचना पुलिस को मुश्किल हाे रहा है.
चोरी के सामानों की तस्करी
राधानगर इलाके से चोरी के मोबाइल, लैपटॉप व अन्य सामानों की तस्करी भी बड़े पैमाने पर होती है. लेकिन महकमे में यह सिर्फ चर्चा का विषय रहता है. इसपर अंकुश नहीं लगाया जा सका. यहां के सैकड़ों युवा इस धंधे में अपना करियर बरबाद कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement