साहिबगंज/गोविंदगंज : झारखंड के साहेबगंज जिला से जैप 9 में बहाली के नाम पर 74 लाख के उगाही के फरार आरोपी मदन पांडेय व अरविंद पांडेय के घर सोमवार की शाम कुर्की जब्ती हुई. स्थानीय पुलिस के सहयोग से झारखंड पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों के बभनौली गांव स्थित घर पर पहुंच उनकी लाखों की चल संपत्ति को जब्त किया.
करीब तीन घंटे तक कुर्की की कार्रवाई चली. इस दौरान मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कुर्की के कार्रवाई की विडियोग्राफी भी करायी गयी. झारखंड पुलिस ने कुर्क समानों को गोविंदगंज पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मदन पांडेय व अरविंद पांडेय पर झारखंड के साहेबगंज जिला के बोरियो जिलावारी थाना में लाखों रुपये उगाही को लेकर कांड संख्या 56/16 दर्ज है. यहां बताते चले कि झारखंड पुलिस ने दो सप्ताह पहले मदन पांडेय के बभनौली स्थित घर पर छापेमारी की.