13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी हत्या मामले में सुराग के करीब पहुंची पुलिस

प्रभात फॉलोअप ड्राइवर की निशानदेही पर पुलिस ने घटना को अंजाम देने मेें एक अपराधी को सघन छापेमारी कर हिरासत में लिया बोरियो : पीरपैंती के व्यवसायी गौतम कुमार वर्णवाल हत्या मामले के उद्भेदन के करीब पुलिस पहुंच चुकी है. पहाड़ों पर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बोलेरो की चाबी भी […]

प्रभात फॉलोअप

ड्राइवर की निशानदेही पर पुलिस ने घटना को अंजाम देने मेें एक अपराधी को सघन छापेमारी कर हिरासत में लिया
बोरियो : पीरपैंती के व्यवसायी गौतम कुमार वर्णवाल हत्या मामले के उद्भेदन के करीब पुलिस पहुंच चुकी है. पहाड़ों पर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बोलेरो की चाबी भी बरामद हुई है. बोरियो थाना प्रभारी एलबी प्रसाद ने भी कहा है कि हत्या मामले में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं.
लेकिन व्यवसायी की हत्या के बाद लूटे गये पैसे बरामद नहीं हुए हैं. यह बात भी साफ नहीं हो पायी है कि हत्या किसने की है और किसने करवायी है. दो लोगों से पूछताछ की जा रही है. अन्य अपराधियों के पकड़ने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही अपराधी पुलिस हिरासत में होगा.
दिन भर पहाड़ों पर करती रही छापेमारी बोलेरो की चाभी बरामद
लूटे गये मोबाइल लोकेशन बोआरीजाेर में
व्यवसायी गौतम कुमार वरनवाल की हत्या के बाद मोबाइल 9931865220 व ड्राइवर संजय सिंह का मोबाइल 9955924941 व व्यवसायी के लाख रुपये लूट लिये गये थे. मामले की पहुंचने के लिए पुलिस ने जब दोनों मोबाइलो का कॉल डिटेल्स खंगाला तो मोबाइल लोकेशन शनिवार की रात बोआरीजोर बताया गया था. लोकेशन के आधार पर और तेज कर दी गयी है. एसपी सुनील भास्कर ने रविवार की देर रात बोरियो थाना पहुंच कर ड्राइवर संजय सिंह से घटना के बाद दोबारा विस्तृत बात की और ड्राइवर की निशानदेही पर पुलिस ने घटना को अंजाम देने मेें एक अपराधी को सघन छापेमारी कर हिरासत में लिया गया.
रेकी तो नहीं कर रहे थे अपराधी!
सूत्रों की मानें तो व्यवसायी की रेकी पहले से की जा रही थी. जहां व्यवसायी ने पान खाया, खाना खाया वहां भी अपराधी मौजूद थे. पहले से वे व्यवसायी के वाहन की रेकी में लगे थे. हालांकि पुलिस ने इस बात का खुलासा अभी नहीं किया है. जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है उसने पुलिस के समक्ष कई बात उगले हैं. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पहाड़ की ओर भागे थे वे किस ओर भागे थे और वे कौन थे इसका भी खुलासा अभी नहीं हो पाया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना में कुल सात लोग शामिल थे.
चंदा उठाने के लिए अपराधियों को बांस कहां से मिला
व्यवसायी गौतम कुमार वर्णवाल हत्या के ड्राइवर संजय सिंह ने मामले का खुलासा किया था कि अपराधियों ने चंदा उठाने के लिए सड़क पर बांस रख कर बोलेरो रुकवाया था. गाड़ी रोक कर जैसे ही चंदा देना चाहा तो अपराधियों ने बोलेरो पर चढ़ कर और मुझे आगे जाने को कहा अब सवाल उठता है कि अपराधियों को चंदा उठाने के लिए बांस कहां से मिला. पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने को लेकर तफतीश कर रही है.
हत्या में चालक की भूमिका अहम!
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्यवसायी गौतम कुमार वर्णवाल हत्या मामले में ड्राइवर संजय सिंह की भूमिका अहम बतायी जा रही है. ड्राइवर की निशानदेही जिस अपराधी को पकड़ा गया वह घटना में शामिल था. साथ ही घटना को अंजाम देने में ड्राइवर समेत कुल सात लोगों ने मिल कर घटना को अंजाम दिया. यह खुलासा ड्राइवर व पुलिस द्वारा पकड़े गये अपराधी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें