प्रभात खबर आपके द्वार. मोहनपुर के चौकीढाब के लोगों ने सुनायी समस्या
Advertisement
सड़क व पानी समस्या से जूझ रहे लोग
प्रभात खबर आपके द्वार. मोहनपुर के चौकीढाब के लोगों ने सुनायी समस्या चौकीढाब के ग्रामीण कई बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं. स्वास्थ्य उप केंद्र बंद है. नाला जाम की समस्या से लोग सालों भर जूझ रहे हैं. उधवा : मोहनपुर पंचायत के चौकीढाब गांव में गुरुवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों […]
चौकीढाब के ग्रामीण कई बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं. स्वास्थ्य उप केंद्र बंद है. नाला जाम की समस्या से लोग सालों भर जूझ रहे हैं.
उधवा : मोहनपुर पंचायत के चौकीढाब गांव में गुरुवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से रूबरू कराया.बताया कि गांव में सड़क, नाला, पेयजल के अलावा स्वास्थ्य की समस्याएं अहम है. कहने को सभी व्यवस्थाएं हैं मगर उसका सही से क्रियान्वयन नहीं होता है. वहीं चौकीढाब की सड़क भी जर्जर हो चुकी है. नाला जाम रहने से सालों भर सड़क पर पर गंदा पानी बहता रहता है.
इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है. वहीं स्वास्थ्य उप केंद्र है मगर वह भी बंद पड़ा है. जिसके कारण ग्रामीण स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में गांव में काफी परेशानी होती है. किसानों को कृषि के लिए सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है. जिससे कृषि प्रभावित हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सिंचाई के लिये कई पोखर बनाया गया. लेकिन कार्य में अनियमितता के कारण जल संकट उत्पन्न हो गया है. खाद्य सुरक्षा के तहत बनाये गये राशन कार्ड में कई जरूरतमंदों को लाभ नहीं मिला.
कहती हैं मुखिया
मुखिया फिलोमीना मरांडी ने बताया कि पंचायती राज में मोहनपुर पंचायत का काफी विकास हुआ है. कुछ समस्याएं आज भी हैं जिसे जल्द दूर किया जायेगा.
कहते हैं ग्रामीण
इंदिरा आवास योजना के लिये बीते 10 वर्षों से प्रतीक्षा कर रही है. अभी तक लाभ नहीं मिला.
– उर्मिला देवी
गांव के सभी वृद्ध को वृद्धा पेंशन योजना का लाभ दिया जाना चाहिए. मगर ऐसा नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
– लक्खी बेवा
इंदिरा आवास योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है. इसके लिए पहल जरूरी है. जनप्रतिनिधि उदासीन बने हुए हैं.
– बीटी साहा
गांव में सड़क की समस्या है. जर्जर सड़क से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.
– सतीश चंद्र साहा
स्थानीय नीति पर लोगों लड़ाना चाहते हैं विरोधी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य नागरिक अभिनंदन, ताला ने कहा
समारोह में कार्यकर्ता को संबोधित किया प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने
प्रदेश अघ्यक्ष ने बयासी मंदिर में की पूजा- अर्चना
साक्षरता चौक पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
मिर्जाचौकी में भी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
साहिबगंज : प्रदेश में झामुमो, झाविमो व कांग्रेस के नेता स्थानीयता नीति के नाम पर संताल परगना समेत पूरे राज्य में आदिवासी व गैर आदिवासियों को आपस में लड़ाना चाहते हैं. ये बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बोरियो विधायक ताला मरांडी ने गुरुवार को सुबह 11 बजे साहिबगंज जिला मुख्यालय स्थित रेलवे जेनरल इंस्टीच्यूट के मैदान में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में कही. महागंठबंधन के नेता रघुवर सरकार को बदनाम करना चाहते हैं. क्योंकि भाजपा की एक ऐसी पार्टी है, जो घर चलाने की तर्ज पर राज्य व केंद्र की सरकार चला रही है.
भाजपा सभी वर्गों, सभी जाति के लोगों को एक साथ ले कर चलने पर विश्वास रखती है. मौके पर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी का स्वागत भाजपा के जिला अध्यक्ष उज्वल मंडल सहित दर्जनों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला पहना कर किया. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष उज्वल मंडल, महिला मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष शर्मिला रजक, कमल भगत, रंधीर सिंह, बमबम मंडल, गणेश तिवारी, रामानंद साह, सुनील सिंह, प्रमोद पांडेय, अशोक गुप्ता, दिनेश पटेल, आनंद मोदी, अनंत सिन्हा, सुनील सिंह, धंनजय पासवान, अजय भगत, मंटू राय, पवन सिंह, रामदेव धायल, सुरेश बजाज, कमल भगत, विक्रम मंडल, राम इकबाल सिंह, कैलाश गुप्ता, पंकज चौधरी, किरण शंकर सिन्हा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement