बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के झिकटिया पंचायत अंतर्गत विंदुधाम पथ में जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को शिकायत पत्र भेजा है. पंचायत के मुखिया पति विवेक प्रमाणिक ग्रामीण बादल कुमार महतो, लव कुमार, मनोज कुमार, अजय कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने किये गये शिकायत पत्र में लिखा है
कि उक्त सड़क पर आये दिन जल जमाव लगा रहता है. जिसके कारण बीएसके कॉलेज, हॉली फैमिली सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं बदबू ने भी आसपास के लोगाें का जीना दूभर कर दिया है. शिकायत की कॉपी राज्यपाल, लोकायुक्त, आयुक्त व उपायुक्त को भी भेजा गया है.