साहिबगंज : युवा वर्ग मां गंगा की रक्षा करें. ये बातें केंद्रीय जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा पुर्नत्थान के विशेष अधिकारी डॉ नंदिता पाठक ने गुरुवार को साहिबगंज महाविद्यालय परिसर स्थित बीएड भवन में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में छात्र-छात्राओं से कही. कहा, गंगा कैसे स्वच्छ हो यह चिंता का विषय है.
गंगा के संरक्षण के लिये जल, जंगल व जमीन को बचाने व उसकी रक्षा करने का संकल्प लेने की जरूरत है. वहीं नयी दिल्ली के संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के वरिष्ठ कार्यक्रम संचालक डॉ संदीप कुमार व सलाहकार डॉ अरुण रमेश जोशी ने राष्ट्रीय गंगा सफाई मिशन की जानकारी उपस्थित छात्र-छात्राओं को दी.
इसके अलावे कार्यक्रम समन्वयक सह प्राध्यापक भू विज्ञान के प्रो रंजीत कुमार सिंह ने गंगा नदी को सामाजिक व सरकारी स्तर पर योजना बना कर निर्मल बनाने व शिल्ट को निकालने की बात कही. कार्यशाला में दिल्ली से आये विशेष कर्तव्य अधिकारी डॉ नंदिता पाठक, वरिष्ट कार्यक्रम संचालक डॉ संदीप कुमार, सलाहकार डॉ अरुण रमेश जोशी, साहिबगंज महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एसपी यादव, प्रो रंजीत कुमार सिंह, प्रो सिद्दाम सिंह मुंडा, प्रो रंजीत कुमार, प्रो बीरन केशरी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.