साहिबगंज : ब्यूटी पार्लर का गुर सीख कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती है. ये बातें जिला उद्योग केंद्र साहिबगंज के महाप्रबंधक जी विन्देश्वर महतो ने सोमवार को जिला उद्योग भवन केंद्र में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर शिविर का उदघाटन कर कही. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाएं स्व रोजगार कर आत्म निर्भर बनेगी. आरसेटी निदेशक राजीव रंजन वर्मा ने कहा प्रशिक्षण में 35 प्रशिक्षु भाग लिया. प्रशिक्षण देकर महिलाओं को स्वरोजगार के लिए अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे.
इससे कि वे आत्मनिर्भर बन सकें. महिला सशक्तिकरण में एक कदम आगे बढ़ सकें. उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने कहां रोजगार सृजन करने से यदि पूंजी की कमी होगी, तो जिला उद्योग केंद्र प्रशिक्षु को पीएमइजीपी योजना के माध्यम से राशि मुहैया करायेगा. इसमें महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत अनुदान की राशि देने का प्रावधान है. मौके पर संस्था के राजहंस कुमार, आलम खान, अमित कुमार उपस्थित थे.