राजमहल : थाना क्षेत्र के कन्हैया स्थान, सरकंडा, चंडीपुर, गदायदियारा अदि गांव के किसानों ने अपने कलई के फसल को बचाने के लिये सोमवार को स्थानीय निरीक्षण भवन में विधायक अरुण मंडल से मुलाकात कर गुहार लगायी.
ग्रामीणों ने कहा कि खरदीग्घी ,समस्तिपुर, नुरपुर, हीरानंदपुर, जयरामपुर मौजा में उनलोगों का लगभग 400 बीघा जमीन के कलई की फसल को काट कर रखा है. अपराधियों से बचने के लिये ग्रामीणों के आवेदन पर पुलिस ने कलई की फसल को अपराधियों से बचाने के लिये पुलिस कैंप की व्यवस्था की. लेकिन राजमहल के थाना प्रभारी राजीव रंजन फसल को उठाने नहीं दे रहे हैं.
ग्रामीणों ने विधायक से गुहार लगाते हुए कहा कि गरीब किसानों को फसल उठाने का हक दिया जाये. श्री मंडल ने मामले को लेकर थाना प्रभारी राजीव रंजन से जानकारी ली. मौके पर ग्रामीण गंगाराम मंडल, व्रजदेव मंडल, लखीदेवी, बेनीमाधव मंडल, विजय मंडल, हरिप्रसाद मंडल, कमला देवी, प्रकाश मंडल, खोकिया देवी, तारा बेवा, सौदागर मंडल, रवींद्रनाथ मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.