कोटालपोखर : थाना क्षेत्र के हाटपाड़ा में रविवार की संध्या आपसी विवाद में एक युवक को चाकू से मारकर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिहलीडांगा निवासी सचिन रजवाड़ पिता फनी रजवाड़ की नयी साइकिल पिछले एक सप्ताह पूर्व हाट परिसर से गायब हो गयी थी.उक्त साइकिल को फरक्का थाना क्षेत्र के बगदौड़ा निवासी जालु घोष अपने घर लेकर चला गया था. सचिन उक्त साइकिल जालु से बार-बार मांग रहा था.
इसी बात को लेकर रविवार को हाट परिसर में शराब पीने के दौरान जालु और सचिन में कहासुनी होने लगी. इसी बीच जालु ने पहले पत्थर से सचिन के चेहरे पर मारकर घायल कर दिया और चाकू से पीठ में घोंपकर बुरी तरह घायल कर दिया.चाकू मारने के बाद जालु मौके से फरार हो गया और सचिन वहीं पर लहुलुहान होकर गिर गया.आस-पास से हाट-बाजार करने आये ग्रामीणों ने कोटालपोखर थाना को सूचना दी.
मामले की जानकारी मिलते ही कोटालपोखर थाना के एएसआइ गोपेश्वर मिश्रा मौके पर पहुंच कर घायल सचिन को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में भरती कराया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल मालदा रेफर कर दिया. घायल सचिन के बयान पर कोटालपोखर थाना पुलिस ने कांड संख्या 06/16 धारा 323,324 व 307 के तहत जालु घोष के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.