साहिबगंज : साहिबगंज व भागलपुर रेलखंड के अंतर्गत साहिबगंज व करमटोला स्टेशन को रविवार को छह घंटे तक ब्लॉक कर दिया गया. स्टेशन प्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि ब्लॉक रहने से रेलखंड मे चलने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में फेरबदल किया गया है.
साहिबगंज रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर जारी सूचना के अनुसार सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक ब्लॉक रहा. रेलखंड ब्लॉक रहने से 53021 अप आजिमगंज भागलपुर धुलियान पैसेंजर साहिबगंज तक चलाया गया.
वही 53403 अप रामपुरहाट गया पैसेंजर ट्रेन पांच घंटे की देरी से सुबह 10 बजे रामपुरहाट से खुली. डाउन में 53416 जमालपुर आजिमगंज डीएमयू सुबह नौ बजे जमालपुर से खुली. इस कारण स्टेशन पर घंटों यात्री परेशान रहे.