– सुनीलठाकुर –
सीडीपीओ को नहीं मिला है स्वतंत्र प्रभार
साहिबगंज : बोरियो प्रखंड में बाल विकास परियोजना का काम पूरी तरह ठप है. यहां सीडीपीओ के पद पर ममता साह कार्यरत हैं, लेकिन इनको पद का पूरी तरह से प्रभार नहीं दिया गया है. जानकारी के अनुसार, इनसे पहले अनीता कुमारी यहां के अतिरिक्त प्रभार में थी.
उन्होंने अपना प्रभार ममता साह को सौंपा ही नहीं है. फिलहाल वे सदर प्रखंड में सीडीपीओ के पद पर कार्यरत हैं. अब ममता साह को स्वतंत्र प्रभार नहीं मिलने का सीधा असर आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन पर पड़ रहा है.
इतना ही नहीं मजबूरन जब ममता साह ने पिछले छह नवंबर को डीसी के समक्ष स्वत: प्रभार लिया तो स्थापना विभाग के उपसमाहर्ता द्वारा उनसे स्पष्टीकरण भी पूछा गया. जब साहिबगंज सीडीपीओ अनिता कुमारी से उनके मोबाइल नंबर 9955358449 पर उनका पक्ष जानने के लिए कई बार संपर्क साधा गया लेकिन उनके बात नहीं सकी.