मंडरो : मिर्जाचौकी हाट में गुरुवार देर शाम तीन लोगों पर एक व्यक्ति ने तेजाब फेंक दिया है. इस घटना में एक गंभीर रूप से झुलस गया है जबकि एक महिला व एक अन्य को आंशिक छींटे पड़े हैं. इन घायलों में दो की पहचान हो गयी है जबकि तीसरे की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मिर्जाचौकी अस्पताल पहुंच कर एक घायल उत्तम मिश्रा से बयान दर्ज कर रही है. उत्तम ने अपने बयान में बताया है कि वह बिहार के पीरपैंती के नजदीक शैलेनपुर रहने वाला है.
गांव के ही एक युवक को कुछ दिन पहले लड़की से प्रेम प्रसंग में विवाद हुआ था. वही लड़का गुरुवार को मिरजाचौकी हाट में भी आया था. उत्तम का मूढ़ी का व्यवसाय है. वे भी हाट आये थे. उक्त युवक ने मौका देख उनपर तेजाब फेंक दिया है. बांकि के एक महिला व एक अन्य बगल में खड़े थे. जिसके छींटे उन्हें पड़ गये. जिससे वे भी झुलस गये हैं. तेजाब फेंकने की इस घटना से इलाके में चर्चा का बाजार गरम है.