साहिबगंज : राजमहल के वर्मन कॉलोनी से दो लाख 47 हजार के जाली नोट के साथ धराये एक महिला सहित तीन लोगों को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. एसपी अवध बिहारी राम ने इसकी जानकारी देते हुए पत्रकारों से कहा कि सोमवार को राजमहल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी.
इसमें एक महिला कलूनी देवी पति धनु महतो सहित तीन अन्य मंटू महतो पिता गिन्नी महतो, सुदीन महतो पिता बेचर महतो, वकील महतो पिता धनु महतो को 1000 के 247 नोट के साथ पकड़े गये थे.
जब सभी नोटों का प्रेक्षण किया गया तो सभी जाली निकले. एसपी ने बताया कि इस बाबत राजमहल थाने में कांड संख्या 706/13 में धारा 489, 489 बी, 489 सी/3 के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है. सभी आरोपी राजमहल थाना बेंगाडुब्बी के रहने वाले हैं. ये नोटों को लेकर जालंधर जाने की तैयारी में थे. एसपी ने कहा छापेमारी में राजमहल पुलिस इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार, अनि रतनलाल साह, सअनि सरयू प्रसाद सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.