साहिबगंज नगर : जिला परिषद के सभा कक्ष में जिला परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार को जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष रेणुका मुर्मू व उपाध्यक्ष सुनील यादव ने उपस्थित जिप सदस्यों से परिचय प्राप्त किया. इसके बाद जिला परिषद अंतर्गत विभिन्न स्थायी समिति के गठन, सरकार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत संस्थाओं को प्रत्यर्पित शक्तियों, जिला परिषद की परिसंपत्ति, कार्यालय स्थानांतरण व योजना बनाओ अभियान पर चर्चा किया गया.
साथ ही जिला परिषद के अंतर्गत मार्केट कॉम्पलेक्स सह मॉल निर्माण, बरहरवा प्रखंड के कोटालपोखर मार्केट/दुकान व कोटालपोखर में विवाह भवन का निर्माण करने, जिला परिषद में कार्यरत पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर अनुसेवक व दैनिक कर्मी के वेतन में बढ़ोतरी करने पर चर्चा की गई. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जिप सदस्य जोहन मुर्मू, मुफक्केर हुसैन, बरण किस्कू सहित आदि उपस्थित थे.