19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के मत से जीते सुनील मंडल

साहिबगंज : सदर प्रखंड के मखमलपुर उत्तर व किशन प्रसाद पंचायत में शनिवार को आरओ सह बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने मतदान प्रक्रिया से उपमुखिया का चुनाव कराया. मखमलपुर उत्तर में तीन प्रत्याशी में मुखिया पद का नामांकन दाखिल किया. इसमें कुल 15 वार्ड सदस्यों ने मतदान किया. मतगणना के बाद आरओ सह बीडीओ श्री […]

साहिबगंज : सदर प्रखंड के मखमलपुर उत्तर व किशन प्रसाद पंचायत में शनिवार को आरओ सह बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने मतदान प्रक्रिया से उपमुखिया का चुनाव कराया. मखमलपुर उत्तर में तीन प्रत्याशी में मुखिया पद का नामांकन दाखिल किया. इसमें कुल 15 वार्ड सदस्यों ने मतदान किया. मतगणना के बाद आरओ सह बीडीओ श्री सिंह ने बीबी अख्तरी को उपमुखिया घोषित किया. इस अवसर पर वार्ड सदस्य लीला देवी, बीबी मुसलीमा, तोहिद आलम, साहेबा खातून, नयारा खातून, मैनूल हक, अब्दुल मातीन, रूकसाना खातून, समुंद्री देवी, अर्जुन महतो आदि थे.

वहीं दोपहर दो बजे किशन प्रसाद पंचायत में उपमुखिया के चुनाव में दो प्रत्याशी प्रकाश चंद्र मंडल व सुनील मंडल ने नामांकन दाखिल किया. सात वार्ड सदस्यों ने मतदान किया. एक मत रद्द हो गया. दोनों प्रत्याशियों को बराबर मत मिलने से किशन प्रसाद पंचायत की मुखिया ने अपना मत दिया. तब जाकर आरओ सह बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने सुनील मंडल को उपमुखिया घोषित किया. इस दौैरान एआरओ भरत बैठा, दिवाकर मिश्रा, वार्ड सदस्य प्रकाश चंद्र मंडल, सीमा देवी, सपन कुमार मंडल, मिनिया बीवी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें