13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज कॉलेज में रसायन के नौ परीक्षार्थी पुरस्कृत

साहिबगंज : नेशनल एसोसिएशन ऑफ केमेस्ट्री टीचर्स एसीटी कॉनसेप्ट टेस्ट इन केमेस्ट्री फॉर साइंस एजुकेशन टीआइएआर मुंबई द्वारा राष्ट्रीय स्तर की स्नातक परीक्षा 31 अगस्त 15 को पीजी डिपार्टमेंट ऑफ केमेस्ट्री साहिबगंज महाविद्यालय में आयोजित की गयी थी. जिसके तहत शनिवार को साहिबगंज महाविद्यालय के साइंस भवन में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. […]

साहिबगंज : नेशनल एसोसिएशन ऑफ केमेस्ट्री टीचर्स एसीटी कॉनसेप्ट टेस्ट इन केमेस्ट्री फॉर साइंस एजुकेशन टीआइएआर मुंबई द्वारा राष्ट्रीय स्तर की स्नातक परीक्षा 31 अगस्त 15 को पीजी डिपार्टमेंट ऑफ केमेस्ट्री साहिबगंज महाविद्यालय में आयोजित की गयी थी. जिसके तहत शनिवार को साहिबगंज महाविद्यालय के साइंस भवन में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

प्राचार्य डॉ एसपी यादव एवं परीक्षा को-ऑर्डिनेटर डॉ अनिल कुमार ने महाविद्यालय के चार बच्चे एवं बीएसके कॉलेज बरहरवा के पांच बच्चों को प्रमाण पत्र सह पुरस्कार प्रदान किया. जिसमे प्रथम नेहा श्री, द्वितीय मधु श्री, तृतीय सुजाता कर्मकार रही. मुख्य अतिथि डॉ सिकंदर यादव ने बच्चों को जरूरी टिप्स दिये. अतिथियों में डॉ पंचानंद झा, डॉ बीडी द्वारी, डॉ बी पोद्दार ने अपनी बातों को रखा. डॉ अनिल कुमार एवं प्राचार्य के प्रयास से राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा साहिबगंज महाविद्यालय में पहली बार करायी गयी.

इस दौरान रसायन विभाग के नाहिर जमा, आदित्य कुमार, सुमित, राजीव, अनिकेत सिंह आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद महाविद्यालय परिसर में सभी छात्रों ने प्राचार्य के साथ ग्रुप फोटो भी कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें