19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना चयन में ग्रामीणों की भूमिका अहम

कार्यशाला का विधायक ने किया उदघाटन कार्यशाला में एसपीटी टीम का गठन साहिबगंज : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को मनरेगा योजना के तहत योजना बनाओ अभियान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने किया. श्री ओझा ने कहा कि गांव के विकास के लिए जमीनी स्तर […]

कार्यशाला का विधायक ने किया उदघाटन

कार्यशाला में एसपीटी टीम का गठन

साहिबगंज : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को मनरेगा योजना के तहत योजना बनाओ अभियान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने किया.

श्री ओझा ने कहा कि गांव के विकास के लिए जमीनी स्तर पर योजनाओं के चयन में गांव के लोगों की सहभागिता जरूरी है. तभी गांव का समग्र विकास हो सकता है. चयनित जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी व कर्मचारियों को यह सोच रखना होगा कि अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ कैसे पहुंचाएं.

वहीं बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व में सही तरह की योजना नहीं बन पाती थी, जिससे लोगों को काम व योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था. अब सरकार ने निर्णय लिया है कि घर-घर जाकर योजना का चयन किया जायेगा.

ताकि सभी को योजना का लाभ मिल सके. इसके लिये एसपीटी टीम का गठन किया गया है, सदर प्रखंड को योजना के लिये एक करोड़ 47 लाख की राशि प्राप्त हुआ है. कार्यशाला में लोकपाल अब्दुस सुभान अभियान के बारे में बताया. कार्यक्रम में विद्युनाथ आचार्य, जेई पिकू यादव, रामदयाल मुंडा, भाजपा नेता रामानंद साह, अरविंद गुप्ता, अनंत सिन्हा, पंकज चौधरी, विवेक राज आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें