मंडरो : मिर्जाचौकी हाट परिसर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में 27 दिसंबर से आयोजित होने वाले चार दिवसीय गायत्री यज्ञ सह पुस्तक मेला का आयोजन रविवार से कलश शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ हो जायेगा. रविवार को ही 501 महिलायें एवं बच्चियों द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी.
उसके बाद गायत्री शक्ति पीठ शांतिकुंज हरिद्वार से आये गायत्री परिवार के पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत गायत्री महायज्ञ प्रारंभ किया जायेगा. गायत्री परिवार के सदस्य शंभू जयसवाल, बालेश्वर प्रसाद भगत ने बताया कि यज्ञ में भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा. 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.