भोगनाडीह में स्थापना दिवस समारोह में सीएम हेमंत ने दिया
बरहेट : झारखंड स्थापना दिवस पखवारा के समापन समारोह का आयोजन शनिवार को वीर शहीद सिदो-कान्हों के जन्म स्थली भोगनाडीह में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर क्षेत्रीय विधायक हेमलाल मुमरू व उनके समर्थकों द्वारा भव्य फूलों का माला पहना कर स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने मंच के माध्यम से साहिबगंज, पाकुड़ व गोड्डा जिले के लिये 239.15 करोड़ की योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व 54 करोड़ की योजना का उदघाटन किया. जबकि 21 ग्राम प्रधान, पांच चौकीदार को नियुक्ति पत्र सुपूर्द किया. जबकि सिदो-कान्हू के दो वंशजों को रांची में नियुक्ति पत्र दिये जाने की घोषणा की.
मौके पर साहिबगंज व पाकुड़ जिले के कई पुलिस पदाधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी व प्रधान लिपिक को अच्छे कार्यो के लिये सम्मानित किया गया. मौके पर उपस्थित झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री साइमन मरांडी, स्थानीय विधायक हेमलाल मुमरू के अलावे अन्य ने भी संबोधित किया. मौके पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.