11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ???? ??????? ?? ????? ???? ?? ??????? : ??????

ओके :: आपसी भाइचारे का संदेश देता है क्रिसमस : मुर्मू केकेएम कॉलेज में क्रिसमस गेदरिंग कार्यक्रम आयोजितप्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलने का दिया संदेशसमाज के दबे-कुचले लोगों को मदद करने पर दिया जोरफोटो संख्या- 05 व 06 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन. नाटक का मंचन छात्र व उपस्थित छात्र-छात्राएं.नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ कुमार […]

ओके :: आपसी भाइचारे का संदेश देता है क्रिसमस : मुर्मू केकेएम कॉलेज में क्रिसमस गेदरिंग कार्यक्रम आयोजितप्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलने का दिया संदेशसमाज के दबे-कुचले लोगों को मदद करने पर दिया जोरफोटो संख्या- 05 व 06 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन. नाटक का मंचन छात्र व उपस्थित छात्र-छात्राएं.नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज स्थित आदिवासी बालक छात्रावास परिसर में क्रिसमस गेदरिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें मुख्य अतिथि प्रो सनातन मुर्मू मौजूद थे. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित नाटक किया. इसके अलावा प्रीचर डांस, सादरी डांस, यीशु मसीह पर आधारित भजन, दसाव एना एवं निर्मल मुर्मू का पांच उपदेश को पढ़कर सुनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं ने बाइबिल पाठ कर किया. वहीं बतौर मुख्य अतिथि सनातन मुर्मू ने प्रभु के बताये मार्गों पर चलने की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि क्रिसमस पर्व आपसी भाईचारे का पैगाम देता है. नये वर्ष पर देश प्रेम एवं अपने गांव व समाज तथा दबे-कुचले लोगों तक प्रभु यीशु के बताये मार्गों पर चलने की भी बात कही. उन्होंने छात्रों को पढ़ाई पर विशेष जोर देने की बात कहते हुए कहा कि समाज और संस्कृति को बचाये रखना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े होने के कारण आदिवासी समाज का विकास बाधित हो रहा है. इसलिए पढ़-लिखकर समाज को मुख्य धारा से जोड़ना होगा. मौके पर अल्फ्रेड मुर्मू, धनय मरांडी, आशा किरण हांसदा, सुमिता सोरेन, छात्रनायक विजय हेंब्रम, मिसिर मरांडी, छात्रनायिका प्रेमलता मुर्मू, एलिना टुडू सहित अन्य उपस्थित थे. मंच का संचालन शिबू मरांडी व सुबिन टुडू ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें