11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकदमों का बोझ कम करने के दिये टिप्स

साहिबगंज: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत शुक्रवार को पैनल अधिवक्ताओं का त्रिदिवसीय पैनल प्रशिक्षण शिविर का उद‍्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह प्राधिकार अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे ने किया. प्रशिक्षण शिविर का संचालन करते हुए दुमका से आये मास्टर ट्रेनर सह अधिवक्ता किरण तिवारी ने अापराधिक मामलों की जानकारी दी. उन्होंने पैनल अधिवक्ताओं […]

साहिबगंज: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत शुक्रवार को पैनल अधिवक्ताओं का त्रिदिवसीय पैनल प्रशिक्षण शिविर का उद‍्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह प्राधिकार अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे ने किया.
प्रशिक्षण शिविर का संचालन करते हुए दुमका से आये मास्टर ट्रेनर सह अधिवक्ता किरण तिवारी ने अापराधिक मामलों की जानकारी दी. उन्होंने पैनल अधिवक्ताओं को समाज में सुधार के लिए सहनशील एवं ईमानदार के अलावा कई महत्वपूर्ण परिस्थिति में दोनों पक्षकारों के हित में कार्य कर मामलों का निष्पादन कराने की बात कही.
इससे मुकदमा का बोझ से न्यायालय को भी राहत मिलेगी. इस दौरान अधिवक्ताओं की भूमिका एवं जिम्मेवारी के बारे में बताया गया. अधिवक्ता अपने मुवक्किल से क्या पूछे या फिर क्या न पूछे इस पर सावधानी बरतनी चाहिए. ताकि मामला का निस्तारण जल्द से जल्द हो सके.
मंच संचालन प्राधिकार के सचिव सुभाष ने किया. मौके पर जिला जज प्रथम रामबच्चन सिंह, पीएलए अध्यक्ष कुमार विजय सिंह, एसडीजेएम अजय कुमार श्रीवास्तव, जेएम प्रथम सह रजिस्ट्रार आभाष वर्मा, रेलवे जेएम आंदनमणि त्रिपाठी, अधिवक्ता डीके सिंह, एलबी यादव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, एस ए गोपाल सिंह, रंजन सिंह, रमेश श्रीवास्तव, संघ के अध्यक्ष पीएन तिवारी, रामानंद प्रसाद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें