11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ???????? ??? ???????? ?? ????? ?? ???

सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता की पत्नी की मौत- स्कूल बस की चपेट में आने से हुआ हादसा – संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह की थी बस- बिजली ऑफिस एमआरटी चौक के समीप सुबह 6:20 बजे हुई घटना- घटना के पूर्व मॉर्निंग वाकर से लौट रही थी अधिवक्ता अमर सिंह की पत्नी उषा सिंह- घटना को लेकर […]

सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता की पत्नी की मौत- स्कूल बस की चपेट में आने से हुआ हादसा – संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह की थी बस- बिजली ऑफिस एमआरटी चौक के समीप सुबह 6:20 बजे हुई घटना- घटना के पूर्व मॉर्निंग वाकर से लौट रही थी अधिवक्ता अमर सिंह की पत्नी उषा सिंह- घटना को लेकर भांजा अभिषेक आनंद उर्फ राहुल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज- आरोपित बनाये गये बस चालक, लापरवाही व तेजी से चला कर धक्का मारने का आरोप- बस को स्कूल पहुंचा कर भाग निकला चालक, अब तक जब्त नहीं हो सकी बससंवाददाता, देवघरसंत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह की बस से कुचल कर शुक्रवार की अहले सुबह करीब 6:20 बजे देवघर कोर्ट के वरीय अधिवक्ता सह झारखंड बार काउंसिल के सदस्य हरदलाकुंड दुर्गाबाड़ी निवासी अमर सिंह की पत्नी उषा सिंह (46) की मौत हो गयी. घटना देवघर कॉलेज रोड बिजली ऑफिस एमआरटी चौक के समीप की है. घटना के पूर्व उषा सिंह हर दिन की तरह मॉर्निंग वाक से सड़क किनारे बांयी तरफ होकर पैदल लौट रही थी. उसी समय स्कूल बस की चपेट में आने से यह हादसा हुआ. सदर अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. कुचलने के बाद शहर की ओर भगाया बस कोदर्ज प्राथमिकी के अनुसार, उषा सिंह जब मॉर्निंग वाक पर लौट रही थी, उसी दौरान तेजी व लापरवाही से चलाते हुए पीले रंग की स्कूल बस (जेएच 15 बी 1221) ने उषा सिंह को धक्का मारा. इसके बाद कुचलते हुए आगे शहर की तरफ बस को भगा ले गया. घटना में उषा सिंह गंभीर रुप से घायल होकर वह घटनास्थल पर ही गिर पड़ी. पीछे से आ रहे अधिवक्ता सिंह के भांजे अभिषेक आनंद उर्फ राहुल ने यह देख लिया. तुरंत अन्य लोगों की मदद से उषा सिंह को सदर अस्पताल लाया. जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उषा सिंह को मृत घोषित कर दिया. मृतका अपने पीछे पति समेत दो पुत्र छोड़ गयी. घटना की सूचना मिलते ही अधिवक्ता अमर सिंह समेत अनेक करीबी रिश्तेदार व शुभचिंतक भी सदर अस्पताल पहुंचने लगे. देखते-देखते अधिवक्ताओं समेत शहर के अन्य गणमान्य लोग भी घटना पर शोक जताने पहुंच गये. इधर, घटना को लेकर भांजे अभिषेक आनंद उर्फ राहुल के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी में जिक्र है कि उक्त बस की बॉडी पर संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह नंबर-2 लिखा था. उक्त बस के चालक को प्राथमिकी में आरोपित बनाया गया है. समाचार लिखे जाने तक बस को पुलिस जब्त नहीं कर पायी है. पुलिस के अनुसार, घटना के बाद बस को स्कूल पहुंचा कर चालक फरार हो गया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 1024/15 भादवि की धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें