11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 ???? ???????? ?? ?????? ??? ????

50 फीसद उपस्थिति पर मिलेगी किट राशि संवाददाता, साहिबगंजसरकारी स्कूल के बच्चों को विभाग की ओर से जल्द विद्यालय किट उपलब्ध होगा. इसके लिए परियोजना की ओर से राशि जिला को भेजी गयी है. बच्चों को किट मद की राशि उनके बैंक खाते में दिया जायेगा. किट मद की राशि से बच्चों को स्कूल बैग, […]

50 फीसद उपस्थिति पर मिलेगी किट राशि संवाददाता, साहिबगंजसरकारी स्कूल के बच्चों को विभाग की ओर से जल्द विद्यालय किट उपलब्ध होगा. इसके लिए परियोजना की ओर से राशि जिला को भेजी गयी है. बच्चों को किट मद की राशि उनके बैंक खाते में दिया जायेगा. किट मद की राशि से बच्चों को स्कूल बैग, जूता मौजा, टाइ, कॉपी पेंसिल खरीदना होगा. कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को स्कूल किट मद में प्रति विद्यार्थी 590 रुपये, कक्षा छह से आठ के बच्चों को 715 रुपये दिए जायेंगे. इन बच्चों को ही स्कूल किट की राशि मिलेगी. जिनकी उपस्थिति कक्षा में कम से कम पचास फीसदी होगी. कक्षा एक से पांच के बच्चों को किट मद की राशि से पांच कॉपी, तीन पेंसिल, एक स्कूल बैग, दो जोड़ी जूता व मौजा व टाई खरीदना है. कक्षा छह से आठ तक बच्चों को दस कॉपी, पेंसिल, जूता मौजा, टाई, बैग खरीदाना है. इस मद में जिला को करीब 14 करोड़ की राशि मिली है. पोशाक की राशि भी जिला को उपलब्ध हो गयी है. बच्चों को दो जोड़ी नये रंग की पोशक खरीदनी है. ड्रेस कोड में बच्चों को स्कूल भेजने की विभाग की योजना है. जिला शिक्षा अधीक्षक जय गोविंद सिंह ने बताया कि जल्द ही बच्चों के किट मद की राशि खाते में भेजी जायेगी. जिससे अब सरकारी स्कूल के बच्चों भी स्कूल बैग साथ ड्रेस कोड में स्कूल आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें