11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? :::: ??? ?????????? ?? ????? ?? ???? ?? ?????????

स्टोरी :::: कभी खिलाड़ियों के पदचाप से रहता था गुंजायमानआज खिलाडि़यों की आहट को तरस रहा महेशपुर का खेल मैदान09 नंवबर फोटो संख्या- 05 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- महेशपुर प्लस टू उच्च विद्यालय का खेल मैदानप्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय का खेल मैदान जो राजाओं के शासन काल से बीते कुछ […]

स्टोरी :::: कभी खिलाड़ियों के पदचाप से रहता था गुंजायमानआज खिलाडि़यों की आहट को तरस रहा महेशपुर का खेल मैदान09 नंवबर फोटो संख्या- 05 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- महेशपुर प्लस टू उच्च विद्यालय का खेल मैदानप्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय का खेल मैदान जो राजाओं के शासन काल से बीते कुछ वर्षों तक उच्च स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन तथा राष्ट्रीय स्तर के चुनिंदा खिलाड़ियों के पदचाप से कभी गुंजायमान रहने वाला मैदान वर्तमान में खिलाड़ियों के पैरों की आहट सुनने को तरस रहा है. वर्तमान में आलम यह है कि किसी प्रकार के उच्च स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के कारण दूर-दूर तक अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाला यह खेल मैदान, मैदान कम चारागाह ज्यादा दिखता है.1926 से उक्त मैदान में आयोजित होती थी प्रतियोगिताएंवर्ष 1926 में तत्कालीन राजाओं के शासन काल में उच्च स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता रानी राधा प्यारी शील्ड एंड कुमार इंद्र नारायण सिंह चैलेंज कप का शुभारंभ किया गया था. इस मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के ए डिविजन के खिलाड़ी भी भाग ले चुके हैं. लेकिन वर्ष 1985 से यह फुटबॉल प्रतियोगिता राशि के अभाव में बंद पड़ी है. इस वर्ष प्रतियोगिता की शुरूआत तो हुई थी. लेकिन राशि की कमी के कारण प्रतियोगिता बीच में ही रोक दी गई थी.कहां-कहां की टीमों ने लिया था हिस्साइस प्रतियोगिता में कोलकाता, हुगली, वर्द्धमान, वर्णपुर, आसनसोल, हल्दिया, फरक्का, भागलपुर, जमालपुर, पटना, मुंगेर सहित अन्य कई बड़े शहरों की टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था.कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई हैं इस मैदान मेंबिहार, बंगाल, झारखंड तीनों राज्यों की क्रिकेट टीमों को लेकर वृहत एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट, दिवा-रात्रि क्रिकेट टुर्नामेंट, वॉलीबॉल, महिला फुटबॉल टुर्नामेंट, बैडमिंटन, कबड्डी सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ है.प्रतियोगिताओं के आयोजन के ठप पड़ने से क्या हुआ है नुकसानउच्च स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के ठप पड़ जाने से यहां के युवा वर्ग में भी खेल अभिरूची में काफी कमी आयी है. शायद यही वजह है कि विगत वर्षों की अपेक्षा फिलहाल, बाहर आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में महेशपुर के खिलाड़ी पिछड़ रहे हैं.क्या कहते हैं खेलप्रेमीप्रखंड के खेलप्रेमी सुनील कुमार त्रिवेदी, कृष्ण प्रसाद सिंह, शिवधन मुर्मू, भाष्कर लाहिड़ी, मनोरंजन दास, सुजीत कुमार सिंह, चंचल सिंह, श्रवण भगत, मनोज कुमार सिंह, प्रसेनजीत सिंह, छोटन सिंह, दिलीप सिंह, कृष्णजीत सिंह सहित अन्य का मानना है कि उचित प्रोत्साहन व सहयोग मिलने से यह खेल मैदान फिर अपनी पुरानी पहचान वापस पाने में सफल हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें