बरहरवा : राजमहल डीएसपी विजय कुजूर बुधवार को बरहरवा थाना पहुंचे. डीएसपी ने कंप्यूटर कक्ष, मालखाना आदि की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. अपराध समीक्षा के दौरान उन्होंने पड़ोसी जिला में लगातार हो रही चोरी को लेकर सीमावर्ती इलाकों में संदिग्धों पर नजर रखने की बात कही.
दीवाली, काली पूजा व छठ पर्व में रात्रि गश्ती तेज करने का निर्देश दिया. व्यवसायियों से अपने–अपने प्रतिष्ठान की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन से मिल कर समस्या का हल निकालने का निर्देश दिया. मौके पर बरहरवा थाना प्रभारी टीएन शर्मा, रांगा थाना प्रभारी नारद पासवान, कोटालपोखर थाना प्रभारी अशोक कुमार, बरहरवा सअनि अब्दुल खालेक, विनोद सिंह आदि मौजूद थे.