– केंद्रीय विद्यालय ने मनाया 50वां वर्षगांठ, डीसी ने कहा
– विद्यालय परिसर में किया गया पौधारोपण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
साहिबगंज : केंद्रीय विद्यालय के अपने भवन का सपना शीघ्र पूरा होगा. डीसी ए मुथू कुमार ने मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय परिसर में विद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर छात्र–छात्राओं को संबोधित करते हुए ये बातें कही.
उन्होंने कहा कि समझौता हो चुका है शीघ्र ही जमीन का चयन कर विद्यालय भवन का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जायेगा. उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा प्राप्त कर बच्चे देश का नाम रोशन करें.
इसके पूर्व विद्यालय के प्राचार्य जीवन वर्मा ने डीसी श्री कुमार को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. जयंती के अवसर पर डीसी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा की. विद्यालय के प्राचार्य श्री वर्मा ने स्वागत भाषण में कहा कि विद्यालय की स्थापना सन.
1963 में हुआ था. 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर वर्षगांठ मना रहा है. इस अवसर पर श्री कुमार ने विद्यालय की ओर से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया. इस अवसर पर नौंवी कक्षा की छात्र प्रतिमा कुमारी ने जय गणोशा गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया.
पुस्तकालय का उद्घाटन
केंद्रीय विद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर डीसी श्री कुमार ने विद्यालय के पुस्तकालय का उद्घाटन फीता काटकर किया. मौके पर छात्र–छात्राओं द्वारा बनायी गयी पेंटिग का अवलोकन भी किया. इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ की ओर से विद्यालय में पौधारोपण किया गया. डीसी समेत विद्यालय के शिक्षकों ने इसमें हिस्सा लिया.