बरहेट : थाना क्षेत्र के लाड़ाघोटू निवासी रोहित दास ने सोमवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक के पुत्री के मुताबिक घटना के पूर्व माता-पिता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जानकारी के मुताबिक रोहित दास (46) गोड्डा थाना क्षेत्र के कौआढ़ाब का रहने वाला है.
उसकी शादी पंद्रह वर्ष पूर्व सत्युदास की पुत्री मायादास से हुई थी. रोहित दास मेहनत-मजदूरी कर लाड़ाघोटू गांव में अपना घर बना कर रहने लगा. सोमवार को रोहित दास और माया दास के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई जिसके चलते रोहित ने फांसी लगा कर जान दे दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी.