बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के हाटपाड़ा में चल रही चिट–फंड नन बैंकिंग कंपनी के दफ्तर में गुरुवार को बीडीओ विनोद राम ने छापेमारी के बाद कार्यालय सील कर दिया. बीडीओ ने बताया कि सूचना मिली थी क्षेत्र में नन बैंकिंग कंपनी बंधन फाइनेंशियल का संचालन किया जा रहा है.
गुप्त सूचना के आधार छापेमारी करनन बैंकिंग कंपनी के कार्यालय से जब्त 32 हजार 70 रुपया लॉकर में रख कर कार्यालय को सील कर दिया गया. साथ ही साथ कार्यालय के कागजात, लॉग बुक, कूपन व अन्य कागजात को साथ जब्त कर लिया गया. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी गुलाब सिंह, राजस्व कर्मचारी निरंजन रजक, श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी निर्मल कुमार उपस्थित थे.