साहिबगंज : 25 से 27 अक्तूबर 2013 को साहिबगंज जिला मुख्यालय के रेलवे जेनरल इंस्टीटय़ूट के मैदान में कला संस्कृ ति, खेलकु द व युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार व जिला प्रशासन साहिबगंज की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय विद्यालय खेलकूद कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
इसे लेकर गुरुवार को मुख्यालय के डे बोर्डिग के खिलाड़ियों, राजस्थान इंटर विद्यालय, पब्लिक उच्च विद्यालय सहित कई विद्यालयों के छात्र–छात्राओं ने रैली निकाली.गांधी चौक से निकाली गयी जागरूकता रैली को डीसी ए मुथु कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
रैली गांधी चौक से होते हुए चौक बाजार, एलसी रोड, बादशाह चौक, सब्जी मंडी, पटेल चौक, स्टेशन चौक सहित शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण किया. मौके पर डीपीआरओ अनिल कुमार, एडीपीओ देवेश कुमार, प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी योगेश यादव, राजेश यादव, मो बेलाल, सहित दर्जनो शिक्षक–शिक्षिका व सैकड़ों छात्र–छात्रा उपस्थित थे.
वहीं यमुना दास कन्या उच्च विद्यालय के नवम व दशम के छात्राओं ने प्राचार्य रमा घोष, शिक्षक प्रकाश कुमार, अरुणा रूखी के नेतृत्व में भी जागरूकता रैली निकाली गयी.