13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई दिनों से बरहरवा में जमी है एनआइए

पटना व वर्द्धमान बम बलास्ट से जुड़ा है तार, दो दर्जन से अधिक बार हो चुकी है छापेमारी बरहरवा : नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम साहिबगंज के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से दबिश दी हुई है. कभी राधानगर थाना क्षेत्र के पलासगाछी निमाय टोला के शौकत अली उर्फ शौकत शेख की […]

पटना व वर्द्धमान बम बलास्ट से जुड़ा है तार, दो दर्जन से अधिक बार हो चुकी है छापेमारी

बरहरवा : नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम साहिबगंज के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से दबिश दी हुई है. कभी राधानगर थाना क्षेत्र के पलासगाछी निमाय टोला के शौकत अली उर्फ शौकत शेख की तलाश में तो कभी बरहरवा थाना क्षेत्र के सातगाछी निवासी मनसुर आलम के बेटे मो. हुसैन व पुत्री सायरा खातून की तलाश में.

वहीं बरहेट थाना क्षेत्र के नौगछिया में घर बनाकर रह रहे रेहान मुसला व बरहरवा थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर मदरसा में पढ़ाई कर चुके मो. जाकारिया व कोटालपोखर थाना क्षेत्र के दिलालपुर मदरसा में पढ़ाई कर चुके माउद शेख उर्फ माउद आलम की गिरफ्तारी के लिये एनआइए इन क्षेत्रों में दर्जनों बार दबिश दे चुकी है. एनआइए की रडार पर आये इन सभी लोगों की गिरफ्तारी के लिये अब तक दो दर्जन से अधिक बार इन क्षेत्रों में छापेमारी की गयी है. किंतु अभी तक एनआइए के हाथ ये शातिर नहीं लगे हैं.

िवदित हो िक इन आतंकियों का संबंध बर्द्धमान बम बलास्ट से लेकर नरेंद्र मोदी के चुनावी सभा पटना बम बलास्ट तक फैला हुआ है. इनका संबंध जाली नोटों के धंधे से भी जुड़ा हुआ है.

क्या कहते हैं एसपी

एसपी सुनील भाष्कर ने कहा कि एनआइए की टीम जब-जब जिले में आयी है तब-तब उसे भरपूर सहयोग दिया गया है. जांच में स्थानीय पुलिस सहयोग प्रदान करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें