पतना : रांगा थाना के समीप सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम व रांगा थाना प्रभारी प्रदीप दास ने संयुक्त रूप से वाहनों के जांच के क्रम में कुल 11 ट्रक को जब्त किया. इसमें ट्रक संख्या बीआर11एल1282, बीआर11जे8021, बीआर11एफ7147, बीआर11जी6276, बीआर11जीए9411, जेएच17ई6681, जेएच17एफ2335, जेएच17बी9172, जेएच17एच9631, जेएच17जी9627, जेएच17ई7393 आदि है.
खनन पदाधिकारी फेंकूराम ने कहा कि ट्रक में माइनिंग चलान से अधिक पत्थर लोड कर ट्रकों का परिचालन किया जा रहा था. कुछ ट्रकों में कागजातों की कमी थी. इसे जब्त कर थाना परिसर में रखा गया है.