साहिबगंज : पुराना सदर अस्पताल स्थित एमसीएच में गुरुवार की सुबह 8:30 बजे महाराजपुर मोती झरना निवासी शहनाज बीवी की मौत हो गयी. वहीं प्रसूता की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने एमसीएच में हंगामा किया. मृतका के पति शेख इब्राहिम ने बताया कि शहनाज को सुबह 4 बजे एमसीएच में भरती कराया गया था.
एएनएम ने चार हजार रुपये की मांग की. लेकिन 400 रुपये एएनएम को दिया. इस दौरान सुबह 8:30 बजे प्रसूता की मौत हो गयी. उन्होंने एमसीएच के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं महिला चिकित्सक डॉ भारती पुष्पम ने बताया कि मृतका को गुरुवार की सुबह पांच बजे एमसीएच में लाया गया था.
इस समय डय़ूटी पर ए ग्रेड नर्स अर्चना मंडल व एएनएम अमृता अवस्थी थीं. उन्होंने बताया कि जिस समय प्रसूता को एमसीएच लाया गया था डिलिवरी हो चुका थी. रक्त स्नव हो रहा था. प्रसूता की स्थिति बिगड़ने पर एमसीएच में लाया गया था.