Advertisement
बरहेट से बालू उठाव पूरी तरह ठप
साहिबगंज : साहिबगज जिले के बरहेट नदी से पिछले तीन दिनों से बालू उठाव नहीं होने से वाहन मालिक जहां परेशान हैं. वहीं घर व भवन बनाने वाले कस्ट्रक्शन के ठेकेदारों व मालिकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. ट्रक मालिक बंशी यादव, सोहन यादव, सोनू यादव ने बताया कि बालू उठाव के बाद […]
साहिबगंज : साहिबगज जिले के बरहेट नदी से पिछले तीन दिनों से बालू उठाव नहीं होने से वाहन मालिक जहां परेशान हैं. वहीं घर व भवन बनाने वाले कस्ट्रक्शन के ठेकेदारों व मालिकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. ट्रक मालिक बंशी यादव, सोहन यादव, सोनू यादव ने बताया कि बालू उठाव के बाद बरहेट, बोरियो थाना के संघन छापेमारी से बालू उठाव वाहनों मालिकों द्वारा नहीं किया जा रहा है. जहां चलान नहीं कटने के कारण भी छोटे से बड़े वाहन सभी बंद वाहन मालिक में मचा हड़कंप पर सकता है.
विकास कार्य पर बाधा शहर में महंगा बिक रहा है बालू 100 सीएफटी तीन हजार रुपये तक में बिक्री हो रही हैं. जबकि पहले 12-15 सौ रुपये 100 सीएफटी में बालू की बिक्री हो रही है. सूत्रों के अनुसार साक्षरता चौक, लोहंडा, स्थानीय परिसदन, जिरवाबाडी रोड, महादेवगंज, पुरानी साहिबगंज में कुछ लोगों द्वारा बालू का स्टॉक करके महंगे दाम में बेचा जा रहा है.
कहते हैं जिला खनन पदाधिकारी : जिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम ने कहा कि चलान काटने की जिम्मा संबंधित घाट के क्षेत्र में पड़ने वाले मुखिया द्वारा रशीद काटने के बाद ही बालू उठाव किया जाता हैं उक्त राशि का चलान ट्रैजरी में जमा होने से राजस्व उगाही होती है. चलान नहीं कटने से दिक्कत हो रही है विभाग ध्यान दे रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement