मंगलहाट : राजमहल प्रखंड क्षेत्र के मंगलहाट स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को नौका रेस, आतिशबाजी व संताली नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
नौका रेस में चार टीमों ने हिस्सा लिया. रेस में जयरामपुर सरकंडा के निमाई महलदार, कैलाश महलदार तथा नयन महलदार एंड टीम व कसवा के कन्हाई महलदार एंड टीम थी. इसमें प्रथम निमाई महलदार, द्वितीय कैलाश महलदार व तृतीय स्थान नयन महलदार ने प्राप्त की.
झाविमो के केंद्रीय सचिव कर्नल जय शंकर भगत ने तीनों टीम पुरस्कार स्वरूप नकद रुपये, प्रमाण पत्र व कप दिया. मौके पर नौका बिहार का आयोजन पूजा समिति ने किया. एलसीटी से लोगों को पांच रुपया में गंगा नदी का सैर कराया गया.
आतिशबाजी देखने उमड़ी भीड़
मुर्शिदाबाद से आये रोशन मल्लिक ने रंग–बिरंगी आतिशबाजी कर दर्शकों का मन मोह लिया. आतिशबाजी से पूरा क्षेत्र रोशनी से नहा गया था. आतिशबाजी कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ विधान चंद्र चौधरी व डीएसपी वीए कुजुर ने किया. वहीं आतिशबाजी देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
साथ ही विधि व्यवस्था में पुलिस इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार व थाना प्रभारी राजीव रंजन सहित काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.
संताली नृत्य से लोगों का मन मोहा
महिला व पुरुष संताली नृत्य प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया. पारंपरिक आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर कलाकारों ने लोगों का मन मोह लिया. पूजा समिति की ओर से पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गणोश हेंब्रम व महिला वर्ग में बिमोल उरॉव एंड टीम को पुरस्कृत किया गया.
मौके पर सुभाष चंद्र दास, राजेश मंडल, शंकर साधन बोस, विकास यादव, राजेंद्र नाथ मंडल, बिंदेश्वरी यादव, दिलीप कर्मकार, हीरालाल पथिक, दिलीप गुप्ता, प्राण मंडल सहित अन्य थे.