जिला विकलांग मोरचा का समाहरणालय के समक्ष अनशन
साहिबगंज : नि:शक्तों का आरक्षण तीन प्रतिशत से बढ़ा कर पांच प्रतिशत करने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर जिला विकलांग मोरचा के सदस्यों ने समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय अनशन किया. इसका नेतृत्व मोरचा अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया.
अनशन के बाद एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया. मौके पर सुशील प्रमाणिक, श्रीनिवास यादव, संजय पासवान, मो जयकरीम, मो सोराब अंसारी, मनोज सिंह, मो मुमताज, धर्मदेव महतो, शिव प्रसाद ठाकुर, लक्ष्मण यादव, कन्हाई यादव, मुन्ना आलम, लालू यादव, मो अब्दुल हकिम आदि उपस्थित थे.