पतना : प्रखंड के बोरनापहाड़, कटहलबाड़ी समेत आस–पास के क्षेत्र में अवैध पत्थर खदानों की संख्या काफी बढ़ गयी है. यहां क्रशर बिना किसी रोकटोक के चल रहे हैं. बरहरवा, पतना, बरहेट व उधवा के खदान मालिक माइंस सेफ्टी विभाग, पर्यावरण विभाग और समान्य प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
प्रत्येक खदानों में प्रशिक्षित प्रबंधक, फोरमेन, मेट व बलास्टर का रहना अनिवार्य है. लेकिन यहां के अधिंकाश खदानों में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. यहां सीढ़ी नुमा खदानों का अभाव है. कई खदान 50 से 60 फीट तक एक ही तल पर गहरे हैं जो किसी भी दिन एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं. मजदूरों को सुरक्षा की सारी व्यवस्थाएं जैसे हेलमेट, जूता, चश्मा, ग्लॉब्स, मास्क समेत अन्य समाग्री भी मुहैया नहीं करायी जाती.