12 सूत्री मांगों को लेकर आज भी नहीं होगी सफाई
साहिबगंज : झारखंड लोकल बॉडिज इम्पलाएज फेडरेशन की राज्य कार्य समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों को लागू कराने की मांग को लेकर नगर परिषद (नप) कर्मचारी बुधवार को सांकेतिक अवकाश पर रहे.
कुल 12 सूत्रीय मांगों के समर्थन में नप कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं. कर्मचारियों के अवकाश के कारण शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. गली–मुहल्लों में कुड़ों का ढेर लग गया. नप कार्यालय के 81 कर्मचारी, 64 दैनिक सफाई कर्मी, 8 चापानल बनाने वाले कर्मी हड़ताल पर रहे.
इसकी वजह से कार्यालय का कार्य भी बाधित रहा. शहर में सफाई नहीं होने से लगभग 5 से 8 क्विटंल कचड़ा जमा हो गया. महामंत्री अनूप लाल हरि ने बताया कि गुरुवार को भी हड़ताल जारी रहेगा. इसके बाद भी अगर मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो आगे तीव्र आंदोलन किया जायेगा.
ये भी थे मौजूद
महामंत्री अनूप लाल हरि, मो हाकिम, सफाई कर्मचारी संघ के सचिव शिव हरि, विजेंद्र सिन्हा, चंदन श्रीवास्तव, राकेश कुमार पासवान, हलीमउद्दीन, अशोक मेहतर नं 2, राजकिशोर पासवान, मंगल हरिजन, अमर कुमार शर्मा, लट्टू चौधरी, लीला मेहतरानी, सुमित्र मेहतरानी नं 2, नीरा मेहतरानी, फैकनी मेहतरानी, सुशीला मेहतरानी, शम्पा गुप्ता, किरण देवी, संजय हरि, प्रकाश हरिजन, मो शमशाद, विनय हरि, राजेंद्र हरि, मनोज मल्लिक, राम किशन दास, राजू हरि, सुनील कुमार आदि.