उधवा : थाना क्षेत्र स्थित केलाबाड़ी गांव में पश्चिम बंगाल दुर्गापुर के एक नाबालिग लड़की के साथ गोहलबाड़ी के युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.
मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल दुर्गापुर निवासी राजु उर्फ रज्जाकशेख नामक युवक ने शादी का प्रलोभन देकर युवती को तीन दिन पूर्व नौखरकुल्ली दुर्गापुर से लेकर फरार हुआ था.
यहां राधानगर थाना क्षेत्र के फुदकीपुर गांव में एक व्यक्ति के घर पर रह रहा था. मंगलवार को युवक प्रात: उधवा जाने के बहाने वह कहीं निकल गया. कुछ घंटे के बाद युवती रोते–बिलखते केलाबाड़ी बाजार पहुंची. जहां ग्रामीणों द्वारा पूछताछ किये जाने पर मामले से परदा उठा.
इसी बीच वह युवक युवक हीरो हींडो मोटरसाइकिल से बाजार पहुंचा. तभी किसी ग्रामीणों द्वारा युवती को भगा कर लेकर आये युवक को पहचान लिया. ग्रामीणों द्वारा जब उसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो उक्त युवक रफीक शेख पकड़ लिया गया. इसकी जानकारी रांगा थाना पुलिस को दी गयी और युवक युवती को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.